अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में आज नगर आयुक्त महोदय जी की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त श्री अजीत सिंह जी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निवेदन किया गया कि काँठ रोड स्थित तहसील रोड किले के पास बाले चौराहे को भगवान श्री चित्रगुप्त चौराहा के नाम से संबोधित करने के लिए आदेश जारी किया जाए ।कायस्थ समाज आपको हमेशा आभारी रहेगा। इस संबंध में अपर आयुक्त महोदय ने बताया कि आपके प्रस्ताव को मीटिंग में रखा जाएगा उसके उपरांत ही निर्णय लिया जाएगा ।इस अवसर पर अपर आयुक्त जी को अवगत कराया गया कि क़ानूनगोयन स्थित स्वतंत्रता सेनानी सूफ़ी अम्बाप्रसाद जी का छापाखाना है जो अब जर्जर हालत में है जबकि ये देश की धरोहर है इसका जीर्णोद्धार करवा दिया जाए इसमें लाइब्रेरी भी खोली जा सकती है ।इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संजीव सक्सेना ,सुनील भटनागर ,अतुल सक्सेना, अरुण सक्सेना ,प्रदीप कुमार सक्सेना एड ,सुयेश भटनागर एड ,रामचरण सक्सेना ,प्रदीप माथुर ,बी के सक्सेना ,प्रदीप सिन्हा ,अरुण कुमार सक्सेना, नवनीत सक्सेना एड ,पवन भटनागर ,आशीष सक्सेना एड ,दिलीप मॉडविल आदि लोग उपस्थित रहे ।