मुरैना नगर: बागचीनी थाने के आरक्षक पर इमलिया के युवक ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी ऑफिस में की शिकायत
मुरैना के इमलिया गांव निवासी धर्मसिंह कुशवाह ने एसपी कार्यालय में बागचीनी थाने के आरक्षक राजीव राजपूत की शिकायत की।युवक का आरोप है कि पूर्व विवाद में मारपीट के मामले में समझौता कराने के लिए आरक्षक लगातार दबाव बना रहा था।इंकार करने पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी गई।युवक ने कहा कि मेरे पास धमकी की रिकॉर्डिंग भी है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।