हिसार: थुराना: भैंस नहलाने के विवाद में हमलावरों ने 23 वर्षीय हैप्पी पर रास्ता रोककर किया हमला, वीडियो वायरल
Hisar, Hissar | Oct 3, 2025 हिसार जिले के गांव थुराना में आपसी रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। गांव के 23 वर्षीय हैप्पी का रास्ता रोककर करीब 10-12 युवकों ने लाठियों और लोहे की रॉड से हमला किया। गंभीर रूप से घायल हैप्पी को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसके सिर पर 11 टांके लगे हैं।