थाना रामपुर के मर्ग क्रमांक 228/2025 की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक बृजेन्द्र सिंह (32) निवासी उटक्करपुर की मौत प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद के चलते हुई हत्या का मामला निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का ग्राम सिधौली की रीता मल्लाह से पिछले पाँच वर्षों से संबंध था। मृतक नशे की हालत में अक्सर रीता के घर आकर गाली-गलौज करता था।