आमला: यशवंतपुर एक्सप्रेस में हार्ट अटैक से रेल यात्री की मौत, जीआरपी ने शव को आमला स्टेशन पर उतारा
Amla, Betul | Sep 28, 2025 यशवंत एक्सप्रेस चलती ट्रेन में 28 सितंबर को 1 बजे करीब एक यात्री को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। नागपुर रेलवे कंट्रोल से जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को आमला स्टेशन रोका गया और यात्री को जीआरपी पुलिस ने आमला रेलवे स्टेशन उतारा है। पुलिस ने बताया कि रेल यात्री ब्रजसिंह शहडोल निवासी ट्रेन में सतना से चेन्नई जा रहा था इसी दौरान रेल यात्री की मौत हो गई है।