मानिकपुर नगर पंचायत ने शनिवार दोपहर 1 बजे से गुरौला सड़क पर लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।EO भरत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में बुल्डोजर से अतिक्रमण हटवाया गया। इसके पूर्व नगर पंचायत द्वारा मुनादी और नोटिस जारी किए गए थे, फिर भी दुकानदारों ने अपना सामान व निर्माण नहीं हटाया था,जिससे दुकानदारों ने कहा उनका नुकसान हुआ है।