दाउदनगर: गोह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 10 संभावित उम्मीदवारों ने अनुमंडल कार्यालय के नजारत से कटवाया एनआर
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय में चल रही है।इसी दौरान शनिवार को 11:00 से अनुमंडल कार्यालय के नजारत से एनआर संभावित उम्मीदवारों द्वारा कटवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार दाउदनगर अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कल 10 संभावित उम्मीदवारों द्वारा शनिवार को एन आर कटवाया गया है।गोह से चार व ओबरा से छह एन आर शनिवार को कटे हैं।