बिसौली: आसफपुर में 5 जनपदों के चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का सोशल ऑडिट एवं सोशल एकाउंट बिलटी विषयक प्रशिक्षण शुरू
Bisauli, Budaun | Nov 29, 2025 आसफपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान राजेंद्र नगर हैदराबाद एवं दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में अलीगढ़ , हापुड़ , बागपत , शामली व इटावा सहित पांच जनपदों चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्ति का सोशल ऑडिट एवं सोशल एकाउंट बिलिटी एवं सोशल ऑडिट विषय पर प्रशिक्षण हुआ शुरू।