मोदनगंज: मोदनगंज में असामाजिक तत्वों ने डिलीवरी बॉय को पीटा, पुलिस ने सरकारी अस्पताल में कराया इलाज
मोदनगंज प्रखंड के मोदनगंज अनंतपुर के बीच सड़क पर असमाजिक तत्वों ने एक डिलीवरी बॉय को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान पवन कुमार के रूप में की गई है जो जहानाबाद का निवासी है और फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करता था। तत्काल पुलिस उसे इलाज को लेकर ओकरी पी एच सी में भर्ती कराया है।