शिवपुरी नगर: बपावली के ग्रामीणों ने कलेक्टर से राशन न मिलने की दर्ज कराई शिकायत, बोले - तीन माह से नहीं मिला राशन
शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद की माचमौर ग्राम पंचायत के बपावली गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि उन्हें राशन की दुकान के सेल्समैन के द्वारा पिछले तीन माह से राशन नहीं दिया गया। राशन मांगने पर सेल्समैन के द्वारा धमकी दी जा रहे हैं। राशन न मिलने से उन्हें मजदूरी के पैसों से राशन खरीदना पढ़ रहा हैं।