तरबगंज: उमरीबेगमगंज के ऐली परसौली विवाहिता की मौत में नया मोड़, भाई ने पति, सास व ननद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया
उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के धमरैया बगरहवा निवासी अंकित जायसवाल के अनुसार उसकी बहन बिंदू देवी की शादी ऐली परसौली के घोड़हन पुरवा निवासी दुर्गेश जायसवाल से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले सोने की जंजीर, बेड व 25 हजार रूपये की मांग कर रहे थे। दहेज़ न दे पाने के कारण बहन के पति दुर्गेश जायसवाल, सास लखराजी व ननद सोनी ने बहन की हत्या कर दी।