डोईवाला: सुनार गांव में जाखन नदी की बाढ़ से हुआ भारी नुकसान, एक मकान ढ़हा और कई बीघा जमीन आई बाढ़ की चपेट में
डोईवाला नगर पालिका के वार्ड 9 अठूरवाला सुनार गांव में जाखन नदी का जलस्तर बढ़ने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा में मोनिका चौहान का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई बीघा उपजाऊ कृषि भूमि नदी की बाढ़ की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों के अनुसार पीड़िता को अब तक प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल सकी है।