सहारनपुर: गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कैलाशपुर में एक आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गागलहेड़ी पुलिस और फॉरेनसिक टीम ने जाँच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गुरुवार दोपहर 2:00 बजे पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।