अनूपपुर: सायबर सेल अनूपपुर ने दो गुम मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को सौंपे
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में सायबर सेल अनूपपुर द्वारा दो गुम मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों—एएसआई राजेन्द्र भगत और मदरू चौधरी—को सुपुर्द किए गए। दोनों मोबाइल छत्तीसगढ़ में सक्रिय मिले, जिन्हें पेण्ड्रा–गौरेला–मरवाही सायबर सेल की मदद से बरामद किया गया।