रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत के बाद देर रात अस्पताल परिसर में जबरदस्त हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मृतका की पहचान कामिनी सोधिया के रूप में हुई है।