जबलपुर: ऊर्जा मंत्री का बयान- स्मार्ट मीटर का पाकिस्तानी कनेक्शन नहीं, कांग्रेस के आरोपों का किया खंडन
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। तोमर ने कहा कि कांग्रेस लगातार स्मार्ट मीटर को लेकर आरोप लगा रही है, यहां तक कि कहा गया कि इसमें पाकिस्तानी कनेक्शन है। उन्होंने इसे निराधार बताया और स्पष्ट किया कि प्रदेश में लग रहे स्मार्ट मीटर भारत में निर्मित हैं और इन्हें मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।