निसिंग: निसिंग में विशाल शोभायात्रा निकली, सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर की परिक्रमा
Nising, Karnal | Feb 8, 2025 निसिंग शहर में नगर खेड़ा सेवा समीति की ओर से समस्त शहर वासियों के सहयोग से नगरखेड़ा पर हर वर्ष की भांति ढोल बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लेकर शहर की परिक्रमा की। शोभायात्रा को नगरखेड़ा से प्रारंभ कर गोंदर रोड़ से होते हुए अनाजमंडी गेट तक ले जाया गया। जहां से शोभायात्रा को मुख्य बाजार से