जतारा: केंद्र सरकार की ज़मीन अतिक्रमण की चपेट में, हज़ारों एकड़ ज़मीन का परिसीमन कब होगा?
अतिक्रमण की चपेट में केन्द्र सरकार की जमीन,कब होगा हजारों एकड़ जमीन का परिसीमन रमेश चढ़ार ने बताया कि कुछ समय पहले उपडाकघर केन्द्र की बहुत ज़मीन स्रावित थी लेकिन अधिकांश जमीन को लोगों ने अतिक्रमण कर निजी कब्जा उपडाकघर की जमीन पर कर लिया जिसमें उच्च स्तरीय उपडाकघर केन्द्र छतरपुर एवं जतारा उपडाकघर के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।