अटरू क्षेत्र के मुसेन माता मंदिर परिसर में श्री बाबा रामदेवजी महाराज की कथा का वाचन माँ अम्बिका परिसर में किया जा रहा है। सोमवार को कथा के प्रथम दिवस व्यास पीठ से कथा आचार्य श्री सुनील गंधर्व द्वारा अपने मुखारबिंद से भव्य कथा अमृत का पान भक्त श्रद्धालुओं को करवाया गया। कथा के प्रथम दिवस श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा व बाबारामदेवजी महाराज के महात्म्य पर प्रकाश डाला