खालवा: एक कॉल पर पहुंची दो एम्बुलेंस, भोपाल कंट्रोल रूम की लापरवाही
मरीजों को 108 एम्बुलेंस के इंतजार में घंटों तक परेशान होना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर सिस्टम की लापरवाही का ऐसा उदाहरण आया है, जो शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। आदिवासी विकासखंड खालवा के ग्राम चुनाखाल में शनिवार को एक ही मरीज को लेने दो एम्बुलेंस पहुँच गईं। भोपाल से कंट्रोल करने वाले कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं। मामला 3:25 बजे का हैं।