गुरुआ: मिरचक में सियार के हमले से पांच लोग घायल
Gurua, Gaya | Sep 28, 2025 मिरचक गांव में रविवार को 4 बजे सियार के हमले से अफरातफरी मच गई। गांव के अलग-अलग हिस्सों में सियार ने एक साथ कई लोगों को काट लिया घायल होने वालों में 12 वर्षीय पलक कुमारी, 35 वर्षीय अर्जून चौहान, अर्जून चौहान का 5 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, 68 वर्षीय राजेन्द्र नोनिया तथा 40 वर्षीय सरिता देवी शामिल हैं। सभी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।