खिरकिया: खिरकिया में तेज रफ्तार डंपर ने गाय को कुचला, सड़क किनारे बैठी गाय की मौत, चालक फरार
Khirkiya, Harda | Sep 15, 2025 खिरकिया में सोमवार को 11 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने गाय को टक्कर मार दी। यह घटना छीपावड़ चौराहे के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने हुई।स्थानीय किसान हेमंत राजपूत और उनके साथी राजेश नागले पेट्रोल भरवाने आए थे। इसी दौरान खिरकिया से हरदा की तरफ जा रहा टाटा डंपर सड़क किनारे बैठी गाय से टकरा गया। टक्कर में तीन साल की सफेद और कत्थई रंग की गाय का सिर कुचल गया। गाय की