रन्नौद: माढा गणेश खेड़ा में घर के अंदर से बाइक चोरी, थाने में शिकायत दर्ज
शिवपुरी जिले के रन्नौद थानां क्षेत्र में चोरी की एक घटना सामने आई है।जिसमें अज्ञात चोरों ने घर के अंदर खड़ी बाइक को चुरा लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत रन्नौद थाना क्षेत्र में दर्ज करा दी है।जानकारी के अनुसार मुकेश लोधी निवासी ग्राम माढा गणेश खेड़ा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को घर के अंदर रात को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया था।