पेटरवार: पेटरवार थाना सहित 6 स्थानों पर विधायक निधि से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
पेटरवार थाना सहित 6 स्थानों में आज गुरुवार समय लगभग साढ़े तीन बजे विभिन्न परियोजनाओं की गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के मद से शिलान्यास किया गया है।बताया गया कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार थाना परिसर में शौचालय तथा स्नानघर युक्त 1 कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।