बिशनपुर गांव के जल संसाधन विभाग के सिंचाई विभाग के अवर प्रमंडल कार्यालय में वर्षों से ताला लटका हुआ है। जिसके कारण किसानों को काफी समस्या हो रही है। सोमवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे किसान विनोद सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी से करते हुए बिशनपुर गांव के सिंचाई विभाग के अवर प्रमंडल कार्यालय खुलवाने की मांग की।