बुहाना: रपाला से माखवाला बासियाल जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शुरू, ग्रामीणों ने विधायक धर्मपाल गुर्जर का जताया आभार
रपाला से माखवाला-बासियाल को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करने का कार्य शनिवार से शुरू हो गया। करीब 50 साल से इस कच्चे रास्ते पर ग्रामीण सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी की, जिसके बाद शनिवार को कार्य प्रारंभ हो गया।