पूरे अरवल जिले सूखे नशे की चपेट में है इसका नतीजा मकर संक्रांति के दौरान गांधी मैदान में आयोजित जिला प्रशासन के कार्यक्रम में कुर्था के विधायक पप्पू वर्मा ने डीएम और एसपी के समक्ष अपने भाषण में नशा रोकने के लिए बिगड़ते रहे हालांकि भरोसा प्रशासन ने दिलाया उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगार भविष्य के सामने दिखने वाला जियो पूरी पुरे नशे में चूर है।