इटकी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले कई महीनों से फरार चल रहे लूट कांड के आरोपी मोरो गांव निवासी इरफान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामला 29 सितंबर 2025 का है, जब शातिर अपराधी इरफान ने रांची से एक ऑटो किराए पर लिया और इटकी पहुंचा। लेकिन बनिया टोली तालाब के पास पहुंचते ही आरोपी ने हथियार के बल पर चालक को डरा-धमका कर ऑटो लूट कर भागा था।