सोनबरसा: सोनवर्षा में कांग्रेस की सरिता से लोगों ने कहा, जीतने के बाद यह मत कहिएगा कि कुर्मी, धानुक और भूमिहार का वोट नहीं मिला
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर 6 नवंबर को मतदान होना है। विभिन्न प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धि गीना रहें हैं और जीत के बाद कार्यों को करने की बात कह रहें है।इसी बीच एक वीडियो सामने आया सोनवर्षा से जिसमें एक नेता कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पासवान से कह रहें की जीत के बाद ई नहीं कहियेगा कि हमें "कुर्मी-धानुक और भूमिहार" का वोट नहीं मिला