त्योंदा: लगड़ा रोड पर भूसे से भरे ट्रक ने लोडिंग ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक घायल
त्यौदा से 5 किलोमीटर की दूरी पर लगधार रोड पर शाम के 7:00 के करीब एक भूसा से भरे ट्रक ने लोडिंग ऑटो में टक्कर मार दी जिस ऑटो पलट गया चालक एवं उसके साथी को लगी चोट देवड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाइव जहां पर उपचार किया गया भूसा ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया