सूरतगढ़: ₹370 की सट्टा राशि के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार, सिटी पुलिस ने बड़ोपल रोड और प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के पास की कार्रवाई
सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने दो जनों को 370 रुपये की सट्टा रकम के साथ गिरफ्तार कर उन पर मामला दर्ज किया है। पुलिस से रविवार देर शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि बडोपल रोड़ से 21 वर्षीय मनप्रीत सिंह निवासी वार्ड नं. 36 से ₹160 की सट्टा राशि। और प्राइवेट टैक्सी बस स्टैंड के पास राकेश कुमार निवासी आरसीपी कॉलोनी के कब्जे से ₹210 की सट्टा राशि बरामद हुई।