जलेसर: निधोली क्षेत्र के गांव में दो नाबालिक किशोरों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप, परिवार को जलाने की धमकी दी, FIR दर्ज
Jalesar, Etah | Oct 31, 2025 थाना निधोली कला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की घटना सामने आई है जहां नाबालिक दो लड़कों ने एक नाबालिक किशोरी से गैंग रेप किया और फिर चुप करने के लिए धमकाया जिसकी जानकारी तब हुई जब नाबालिक किशोरी गर्भवती हुई परिजनों की शिकायत पर थाना निधोली कला पर मुकदमा दर्ज हुआ है जानकारी करने पर बताया गया की नाबालिक किशोरी पशु चराने गई थी यहां पर दो किशोर ने गैंगरेप किया।