पलारी: पलारी-बलौदी मार्ग पर शराब के नशे में बाइक सवार ने सड़क पर चल रहे 3 लोगों को मारी ठोकर, एक गंभीर रूप से घायल
पलारी 07 नवंबर शाम 5:52 को जानकारी अनुसार दोपहर करीब 1:30 बजे पलारी ब्लॉक के रोहांसी और बलौदी मार्ग के बीच तेज रफ्तार बाइक CG 22 P 1302 ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बलौदी निवासी गयाराम साहू (65) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके पैर में लगभग 15 टांके लगे हैं और सिर व आंख में चोट आई है। दिलीप साहू और गीता निषाद को हल्की चोटें आ