भगवानपुर: भगवानपुर के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा ने साइकिल पर जा रहे सुरेंद्र नाम के व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेंद्र की सड़क पर गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।