कुरई: सिवनी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य शिविर, 252 नागरिकों ने लिया लाभ
Kurai, Seoni | Sep 20, 2025 सिवनी में सेवा पखवाड़ा के तहत रेडक्रॉस सोसायटी और शैल्वी ग्रुप जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बारापत्थर स्थित राशि लॉन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शनिवार को शिविर में 252 नागरिकों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया और मुफ्त जांच सेवाओं का लाभ उठाया।