मुंगेली: लोरमी-कोटा क्षेत्र की आस्था का केंद्र बना गणेशपुरी कारिआम आश्रम, लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
रविवार 19 अक्तूबर 2025 सुबह 8 बजे धनतेरस के शुभ अवसर पर जिले के गणेशपुरी कारिआम आश्रम स्थित नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद महाराज जी बेलगहना आश्रम से पधारे, जिनका श्रद्धालुओं ने हरिकीर्तन एवं गुरु पूजन के साथ स्वागत किया। गोंड समाज एवं ग्रामव