सिहावल: सीधी जिले के वीथिका भवन में पूर्व मंत्री कल करेंगे धरना-प्रदर्शन
Sihawal, Sidhi | Nov 5, 2025 सीधी जिले के वीथिका भवन में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के द्वारा कल धरना प्रदर्शन किया जाएगा उनके द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि किसानों की फसल बारिश की वजह से बर्बाद हुई है जिस बात को लेकर वह आंदोलन करेंगे।