सोरांव: ट्रक ने बोलोरो में मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के बिगाहियां गांव समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।आराम करने के लिए हाइवे मार्ग बिस्तर डालकर सो रहे सुरेश सैनी ,सुरेश बाजपई ,सुरेश बाजपई की पत्नी तथा रामसागर अवस्थी की मौत हो गई। जबकि घायल ममता देवी, प्रेमा देवी, कोमल देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि प्रेम नारायण बाल बाल बच गए। ये सब गया से पिंड दान कर कानपर वापस लौट रहे थे।