सलेमपुर: खुखुंदू पुलिस ने आपसी विवाद और रंजिश के मामले में पांच लोगों का शांति भंग में किया चालान
खुखुंदू पुलिस ने रविवार की शाम 4:00 बजे अलग-अलग जगह मारपीट के मामले में पांच लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की है ।जहां पहली घटना में ऊपर कारवाई की गई जिसमें कृष्ण गुप्ता ,संजय गुप्ता, मदनलाल शामिल थे ।वहीं दूसरी घटना में नसरुद्दीन और गुफरान ने पुरानी राजेश को लेकर मारपीट की थी ।उन पर भी पुलिस ने शांति भंग में चालान किया।।