बैरिया: बैरिया पुलिस ने मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
बैरिया थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए मलाही बलुआ पंचायत के मलाही टोला, लोहार टोला निवासी रंगीला शाह को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कांड संख्या 450/25 के तहत की गई है। मामले की जानकारी बुधवार दोपहर करीब 3 बजे थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रंगीला शाह लंबे समय से मामले में आरोपी था, जिसे बुधवार को दबोच लिया गया।