चनपटिया: टिकुलिया चौक में मनीष कश्यप का रोड शो, चनपटिया नारों की गूंज से गूंज उठा
चनपटिया विधानसभा में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को दोपहर करीब तीन बजे टिकुलिया चौक पर मनीष कश्यप का रोड शो ऐतिहासिक रहा। दोपहर करीब तीन बजे जब मनीष कश्यप बिहारी पगड़ी बांधकर मंच पर पहुंचे, तो हजारों समर्थकों की भीड़ में जोश उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर झंडे लहराते समर्थक “जय बिहार” और “मनीष कश्यप जिंदाबाद” के नारे लगाते नजर आए। रोड शो के ब