बारां: बटावदा गांव स्थित अभियंत्रिक महाविद्यालय में विज्ञान भारती इकाई के तत्वावधान में इंजीनियर डे मनाया गया
Baran, Baran | Sep 15, 2025 शहर के समीपवर्ती बटावदा स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां में विज्ञान भारती जिला इकाई बारां के तत्वाधान में इंजीनियर्स डे मनाया गया। विज्ञान भारती के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रकाश गोयल ने बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।