मऊरानीपुर: मऊरानीपुर में खाद संकट गहराया, अन्नदाता बेहाल, काला बाजारी के आरोप
मऊरानीपुर में इस बार शुरुआत से पहले किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं।डीएपी खाद के लिए किसान तीन-तीन माह से लाइन में लगे हुए हैं,लेकिन उनके हिस्से में सिर्फ मायूसी आ रही है।मंगलवार की सुबह 9 बजे किसानों का कहना है कि जैसे ही उनका नंबर आता है,खाद खत्म होने की घोषणा कर दी जाती है।आक्रोशित किसानों ने अधिकारियों और सत्ता पक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।