बड़ी सादड़ी: शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में चैनपुरा गांव में पारंपरिक गवरी नृत्य का आयोजन, सैकड़ों लोग रहे मौजूद
बड़ीसादड़ी उपखंड के चैनपुरिया गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को गवरी नृत्य का आयोजन हुआ। मेवाड़ के बिलोदा गांव से आए काका-भतीजा, मामा-भानेज गवरी दल के कलाकारों ने पारंपरिक लोकनाट्य शैली में प्रस्तुति दी। मोहनलाल, कैलाश, पप्पूलाल भील समेत कलाकारों ने बुढ़िया, लज्जा, धज्जा और राय जैसे प्रमुख पात्रों का वर्णन किया।