कामां थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया की भारतपुर आईजी व डीग एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस चला रखा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगीं का आरोपी राकिब को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से दो मोबाइल फोन, 4 फर्जी सिम कार्ड ,एक एटीएम कार्ड को किया जप्त। मामले में अनुसंधान जारी है। शनिवार रात्रि 9 बजे किया प्रेस नोट जारी।