सोनाहातु: ग्राम दिड़सीर निवासी संजय महतो की मां की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए विधायक
आज सोमवार को शाम 7 बजे सोनाहातु प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम दिड़सीर निवासी संजय महतो जी की मां की श्रद्धांजलि सभा में सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।