ग्राम पटोवा में एक व्यक्ति ने पिता पुत्र के साथ मारपीट कर दी। विक्रम अहिरवार ने बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को रात्रि नौ बजे जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। वह बाजू में खड़ा था तभी नन्हे भईया आया और बिना कारण गाली गलौच करने लगा गाली देने से मना किया तो वहीं पड़े पत्थर फेक कर मारे जो सिर पर लगने से खून बहने लगा। वहीं पिता बीच बचाव करने आए तो उनस