टिकारी: बोहिया में धनंजय की हत्या: बाइक से बैटरी चोरी करते देखने और बताने पर हुई हत्या
Tikari, Gaya | Nov 3, 2025 बोहिया के धनंजय हत्यकांड में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाइक से बैट्री चोरी करते देखने और चोरी की बात सबको बताने की बात कहने पर धनंजय की हत्या की गई थी। आरोपियों की पहचान अखनपुर निवासी नाथुन यादव के पुत्र नंदू यादव व संजीव कुमार एवं मनोज मिस्त्री के पुत्र सीपू कुमार से हुई है। SDPO ने घटना का उद्भेदन किया।