भिरानी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान सुरतपुरा–अजीतपुरा कच्चे रास्ते पर मुखबिर की सूचना पर कुलदीप (40) निवासी अजीतपुरा को पकड़ा गया। उसके पास से “हीर रांझा स्ट्रांग” देशी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए। बिना लाइसेंस शराब रखने पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में मामला दर्ज किया।