रामपुर मनिहारन: योगी सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी सड़क पर मिट्टी के दिए खरीदते दिखे, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
योगी सरकार के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री दीपावली के अवसर पर सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति से मिट्टी के दीये खरीदते नजर आ रहे हैं। यह घटना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में हुई। वीडियो में मंत्री सैनी मुस्कुराते हुए दीये चुनते और विक्रेता से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।